डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 24 जनवरी को हुई मारपीट की घटना के मामले में समाजवादी छात्र सभा और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने मंगलवार को कुलपति का घेराव किया। पहले उनके कार्यालय के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया। वह जाने लगीं तो उनकी गाड़ी के आगे बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र नेताओं को समझाया।
छात्र नेता मांग कर रहे थे कि 24 जनवरी की घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाए। वहीं, विश्वविद्यालय ने जो जांच कमेटी गठित की है, उसमें से चीफ प्रॉक्टर प्रो. मनु प्रताप सिंह को हटाया जाए। सुरक्षा एजेंसी को भी हटाए जाने की मांग की है। विवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष गौरव शर्मा के मुताबिक दोनों छात्र संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कुलपति से वार्ता करने के लिए पहुंचे थे, मिलने का समय न दिए जाने पर उनके कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। देर तक किसी के वार्ता के लिए न आने पर छात्र नेता कुलपति कार्यालय में घुस गए और अंदर ही बैठ गए।
जब कुलपति जाने लगीं तो छात्र नेता बाहर निकलकर उनकी गाड़ी के आगे बैठ गए। हरीपर्वत थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने कुलपति से बात करके संगठन के पदाधिकारियों से मामले में उचित कदम उठाए जाने के लिए एक दिन का समय मांगा। इसके बाद छात्र नेता हटे। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार का कहना है कि जब तक मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। समाजवादी छात्रसभा के अनुराग ठाकुर, राजन ठाकुर मानवेंद्र सिंह अभय यादव व एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कुलदीप दीक्षित, हेमंत सिंह जादौन, अभिषेक विद्यार्थी, रजत भारती, राघव शर्मा आदि शामिल रहे।