Breaking News

पुलिस दोनों अवैध शराब तस्करों को जेल भेजने के बाद अलीगढ़ में उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

 

Both smugglers of illegal liquor sent to jail

जेल (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शनिवार की देर रात करीब साठ लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े गए दोनों शराब तस्करों को सोमवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कहा जा रहा है कि आबकारी विभाग के मुखबिरों ने सही समय पर सटीक सूचना दी, जिसके चलते यह बड़ी बरामदगी हो सकी। यह शराब पंजाब से एक ट्रक में भरकर बिहार ले जाई जा रही थी।

 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनैठी के निकट आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के इस बड़े जखीरे को बरामद किया था। पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ में थाना पुलिस को इस अवैध कारोबार से जुड़े कुछ अन्य लोगों के बारे में भी पता चला है, जिनके बारे में और जानकारी जुटाने में थाना पुलिस जुट गई है।

बीते माह भी एसटीएफ की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव जसरतनपुर के पास एक बंद मकान से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया था। इसमें सात शराब तस्करों को मौके से पकड़कर जेल भेजा गया था। इससे पहले भी अकराबाद क्षेत्र में अवैध शराब बनाने एवं फैक्टरी चलाने के मामले पकड़े जा चुके हैं। वर्ष 2021 में क्षेत्र अवैध शराब बनाने की फैक्टरी और शराब का बड़ा जखीरा बरामद होने पर एसएसपी ने तत्कालीन थाना प्रभारी समेत पनैठी चौकी इंचार्ज व सिपाहियों को निलंबित किया था।

 

तस्करी करके पंजाब से बिहार ले जाई जा रही करीब 60 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में उनसे मिली जानकारी पर इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में सर्विलांस के जरिये जानकारी जुटाई जा रही है। -सर्जन सिंह, सीओ बरला

 

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *