Breaking News

गोरखपुर में सस्ते जीरे पर हुआ शक, जांच में मिला मिलावटी! खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 6 क्विंटल जीरा सीज

 

 

साहबगंज में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जीरा पकड़ा। जांच में इसमें मिलावट मिली है। 6 क्विंटल जीरा सीज कर दिया गया।

गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी जीरा पकड़ा है। होली के मद्देनजर जांच करने निकली खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने साहबगंज में एक पिकप को रोका। उसपर जीरा लदा था। जब जीरे की कीमत देखी गई तो काफी कम थी। यह देखकर शक हुआ और उसकी जांच की गई।

Check Also

लखनऊ में NCC ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा का शानदार प्रदर्शन, 100 प्रतिशत कैडेट्स हुए पास – 48 सीनियर डिवीजन और 25 सीनियर विंग कैडेट्स ने किया कमाल

  3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ के कैडेट्स ने एक बार फिर अपनी मेहनत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.