रामनगर वार्षिक मेले के अवसर पर मुजफ्फरनगर के जैन समुदाय ने मुख्य जैन मंदिर से 3024 मंदिर तक रथ यात्रा निकाली।
बरेली के आंवला स्थित रामनगर अहिच्छत्र में भगवान पारसनाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में हजारों जैन समाज के लोगों ने भाग लिया।
रामनगर वार्षिक मेले के अवसर पर मुजफ्फरनगर के जैन समुदाय ने मुख्य जैन मंदिर से 3024 मंदिर तक रथ यात्रा निकाली। मंदिर प्रबंधक ओमप्रकाश के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे हुई।
सबसे पहले भगवान पारसनाथ का जल अभिषेक किया गया। फिर सुबह 7 बजे भगवान पारसनाथ की आराधना की गई। इसके बाद माता पद्मावती का महा श्रृंगार और तीखाल वाले बाबा का पूजन हुआ।
3024 मंदिर पर मंत्रोच्चार के साथ भगवान पारसनाथ का जल अभिषेक किया गया। यात्रा वापस मुख्य मंदिर पहुंची। ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम के अंत में जैन मंदिर कमेटी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।