Breaking News

Aligarh: तालसपुर में प्रधान पति के भाई पर फायिरंग, भीड़ ने थाना घेरा, दोनों पक्षों को गिरफ्तार किया

अलीगढ़ में रोरावर क्षेत्र के गांव तालसपुर में 2 अगस्त रात प्रधान पति के भाई व उसके साथी पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी के लगी नहीं। इस फायरिंग का आरोप पूर्व प्रधान पर लगा है। घटना के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ थाने पहुंच गई। थाने का घेराव कर लिया। इस दौरान भीड़ को देख थाने का गेट तक बंद करना पड़ गया। मगर बाद में पब्लिक खुद ही वहां से पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर चली गई।

 

 

बताया गया है कि पूर्व प्रधान मुजाहिद व मौजूदा ग्राम प्रधान पति गुफरान में आपसे झगड़ा पूर्व से चला रहा है। 2 अगस्त शाम को प्रधान पति गुफरान का भाई रेहान अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर शहर से गांव जा रहा था। आरोप है कि तभी रास्ते में पूर्व प्रधान मुजाहिद से कहासुनी हुई। जिसने फायरिंग कर दी। मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष हिरासत में ले लिए। बाद में रेहान के पक्ष में तमाम लोग थाने पहुंच गए। मगर पुलिस कार्रवाई के आश्वासन पर लौट गए।

सीओ प्रथम ने बताया कि पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान पक्षों में फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की, फायरिंग की सूचना असत्य प्रतीत हो रही है। दोनों पक्षों में रंजिश प्रतीत हो रही है और एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

गोरखपुर बना पूर्वोत्तर रेलवे का साइबर सुरक्षा हब — 24 घंटे निगरानी वाला हाईटेक सेल शुरू, अब नहीं होगी डेटा या सिस्टम से छेड़छाड़

पूर्वोत्तर रेलवे ने डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *