Breaking News

सोमवार, सावन: भोले के भक्तों ने पूरे शहर की परिक्रमा की, हर-हर महादेव के जयघोष गूंजे।

आगरा में भोले बाबा की परिक्रमा करने के लिए रविवार को भक्तों का सैलाब शहर की सड़कों पर उमड़ पड़ा। बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयघोष करते शिवभक्तों में चारों महादेव के दर्शन करने के लिए गजब का उत्साह नजर आया।

हाथ में लोटा, पैरों पर घुंघरू, कमर में बंधी घंटियों की छन-छन की आवाजें हर ओर सुनाई दे रही थीं। कहीं घुप अंधेरा तो कहीं सड़क पर भरा पानी…बाधाओं से बेपरवाह भक्ति का जुनून युवाओं से लेकर बुजुर्गों पर छाया हुआ था। नंगे पैर शिवभक्तों की टोलियों संकरी गलियों से लेकर बाजारों तक बाबा के जलाभिषेक को आतुर दिखाई दीं।

Check Also

शशि थरूर ने 75% अमेरिकी टैरिफ को लेकर जताई चिंता, बताया—‘स्थिति अत्यंत गंभीर और नकारात्मक प्रभाव डालने वाली’

ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अतिरिक्त 25 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *