Breaking News

इश्क भूत: थाने में एक महिला ने कहा कि मैं अपने प्रेमी के साथ रहूंगी और पति को पैसे देना होगा। पुलिस ने पूरी बात सुनकर भी कोई समाधान नहीं निकाल सकी।

 

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में महिला की बात सुनकर लोग हैरान रह गए। महिला ने काउंसलर के सामने शर्त रखी। कहा कि पति, मेरा और बच्चों का सारा खर्च दे। लेकिन, मैं प्रेमी के साथ ही रहूंगी। प्रेमी से उसका दिल लग गया है। पति ने कहा कि जब तक पत्नी साथ नहीं रहती, वह खर्चा नहीं दे सकता है।

काउंसलर डॉ. अमित ने बताया कि दोनों की शादी के 10 साल हो चुके हैं। महिला हाथरस की है और लड़का आगरा का। दो लड़कियां हैं। पति अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता है और पत्नी को समय नहीं दे पाता था। पत्नी का कहना है कि इसलिए उसने अकेलेपन को दूर करने के लिए प्रेमी बना लिया है।

कहा कि अब वह अपने प्रेमी के साथ दोनों लड़कियां लेकर रह भी रही है। बच्चे उसके पति के हैं तो खर्चा भी वही दे। प्रेमी पहले से शादीशुदा है और उसको भी अपनी पत्नी, बच्चों का खर्चा उठाना है। उस पर पहले से ही जिम्मेदारी है। काउंसलर ने कोई समझौता न होने पर दोनों को अगली तारीख दे दी।

Check Also

हाथरस में वायरल फीवर का कहर: एक बच्चे की मौत, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बीमार बच्चों की भीड़ – Hathras News

हाथरस में वायरल फीवर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *