Breaking News

Ruhilkhand विश्वविद्यालय: स्नातक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख कल है; जानें अंतिम तिथि।

 

बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तारीख जारी कर दी है। इसके लिए 10 मई से विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन शुरू होंगे। इसकी अंतिम तिथि नौ जून निर्धारित की गई है।

विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश लेगा। इसको लेकर बुधवार को कुलसचिव संजीव कुमार ने पत्र जारी किया है। सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया सभी स्नातक पाठ्यक्रमों (प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होने वाले प्रवेशों को छोड़कर) के लिए शुक्रवार से शुरू होगी।

एनईपी के तहत विद्यार्थियों को दो पाठ्यक्रमों को एक साथ करने की अनुमति दी गई है। इसमें एक पाठ्यक्रम संस्थागत छात्र के रूप में और दूसरा पाठ्यक्रम व्यक्तिगत, ऑनलाइन मोड या दूरस्थ शिक्षा से कर सकेंगे। एक या एक से अधिक कॉलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी पंजीकरण पत्र को भरकर आवेदन नौ जून तक भर सकेंगे।

Check Also

दिवाली पर लखनऊ के अस्पताल में भीड़: पटाखों से घायल 10 साल की बच्ची समेत 1000 से ज्यादा मरीज पहुंचे सिविल अस्पताल – Lucknow News

दिवाली के दिन लखनऊ के अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। पटाखों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *