Breaking News

Bareilly: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव को सपने देखने का अधिकार देते हुए सपा मुखिया पर हमला बोला

 

बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले सोमवार को शहर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा कि अखिलेश यादव को सपने देखने की आदत और अधिकार है। लगातार हार के बाद भी वह इस आदत को नहीं छोड़ पाए हैं। लोकसभा चुनाव में एक और बार हार मिलेगी।

भूपेंद्र चौधरी ने सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर लोकसभा चुनाव संचालन समिति के सदस्यों की बैठक में हिस्सा लिया। साथ ही चुनाव प्रचार अभियान का फीडबैक लिया। कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर चुनाव अभियान तेज करने के निर्देश दिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, सेक्टर अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारी के अलावा 11 सदस्यीय बूथ की टीम प्रत्येक मतदाता के घर जाकर मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियां बताएं। एक पन्ना प्रमुख कम से कम 60 वोटरों को मतदान केंद्र पहुंचाने की जिम्मेदारी लें।

 

सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर मुहर लगाएगी जनता- भूपेंद्र

 

पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें काफी हद तक पूरा भी किया है। भाजपा कार्यकर्ता मोदी और योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के सामने जा रहे हैं। भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगी। कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, जबकि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं है।

Check Also

अलीगढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: संवेदनशील इलाकों में PAC और RAF तैनात, संदिग्धों पर रहेगी कड़ी नजर, तुरंत होगी कार्रवाई।

  एडीएम सिटी और एसपी सिटी खुद पुलिस बल के साथ लगातार पैदल गश्त करके …

Leave a Reply

Your email address will not be published.