Breaking News

देखें चित्र: अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने लोगों का दिल जीता, मां डिंपल के साथ चुनाव प्रचार कर रही थी

 

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को सांसद डिंपल यादव पहुंचीं। उनके साथ एक बार फिर उनकी बेटी अदिति यादव मंच पर दिखाई दीं। उन्होंने कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट न लेते हुए कार्यकर्ताओं के बीच ही अपनी जगह खोजी।

अदिति के इस अंदाज ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया। उनकी सादगी लोगों के मन को भा गई। उन्होंने लोगों से मां डिंपल यादव को दोबारा संसद भेजने की अपील की। मौजूद समर्थकों ने भी उनसे डिंपल को दोबारा जितवाने का वादा किया।

 

चुनाव प्रचार के दौरान अदिति ने कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं लिया, बल्कि वे कार्यकर्ताओं के बीच में ही नजर आईं। जब मां डिंपल यादव ने बोलना शुरू किया तो वह हर शब्द को गौर से सुनतीं और समझती रहीं। अदिति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। यहां पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। इंस्टाग्राम पर उनके 3.66 लाख फॉलोअर्स हैं, तो वहीं एक्स पर ये संख्या 3.06 लाख है।



22 वर्षीय अदिति मां के साथ चुनावी समर में जनता और कार्यकर्ताओं के बीच दिख रही हैं। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से वार्ता के दौरान वह बारीकी से सब कुछ सीखतीं नजर आईं। ऐसे में कहीं न कहीं इसे उनकी राजनीति में कदम रखने से पहले की तैयारी माना जा रहा है। कारण चाहे जो भी हों लेकिन लोगों के बीच अदिति यादव के राजनीति में आने की चर्चाओं ने जोर जरूर पकड़ लिया है।


Check Also

बिजली गुल होने पर अधिकारियों को देना होगा जवाब: एक घंटे से ज्यादा कटौती पर मांगा जाएगा स्पष्टीकरण, उपभोक्ताओं को जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मिलेगी।

पॉवर कॉर्पोरेशन ने गर्मी की शुरुआत में ही बिजली कटौती को लेकर कड़े कदम उठाए …

Leave a Reply

Your email address will not be published.