Breaking News

AMU News : प्रॉक्टर प्रो. वसीम का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ा, 2020 में पदभार ग्रहण

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रो. अली का दूसरी बार कार्यकाल बढ़ा है। इससे पहले वर्ष 2020 में उन्होंने प्रॉक्टर पद का कार्यभार ग्रहण किया था।

दूसरी बार बढ़ा कार्यकाल

 

कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने प्रोफेसर अली के कार्यकाल को 2 वर्ष के लिए बढ़ाया है। फरवरी 2020 को प्रॉक्टर प्रो. अफीफुल्ला खान अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके स्थान पर विधि विभाग के प्रो. मोहम्मद वसीम अली को नया प्रॉक्टर बनाया गया था। प्रॉक्टर के रूप में उनका कार्यकाल दो वर्ष के लिए था। प्रो. अली का कार्यकाल 2022 में पूरा हो गया था। तत्कालीन कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने 2 वर्ष के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था।

प्रो. वसीम अली के बारे में

 

प्रॉक्टर प्रो. अली एएमयू कोर्ट, एकेडमिक काउंसिल, विधि विभाग और वीमेंस स्टडी सेंटर, बोर्ड ऑफ स्टडीज के सदस्य रहे हैं। वह प्रशासनिक मामलों का लंबा अनुभव रखते हैं। वह प्रापर्टी तथा वक्फ विभाग के मेंबर इंचार्ज भी हैं। इससे पहले वह प्रापर्टी विभाग के एसोसिएट मेंबर इंचार्ज, डा. बीआर अंबेडकर हाल के प्रोवोस्ट, रेजीडेंशियल कोचिंग एकेडमी के जनरल समन्वयक, विधि विभाग के स्क्रूटनी अधिकारी तथा एक्स्ट्रा म्यूरल लेक्चर कार्यक्रम के इंचार्ज रह चुके हैं।

Check Also

अलीगढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: संवेदनशील इलाकों में PAC और RAF तैनात, संदिग्धों पर रहेगी कड़ी नजर, तुरंत होगी कार्रवाई।

  एडीएम सिटी और एसपी सिटी खुद पुलिस बल के साथ लगातार पैदल गश्त करके …

Leave a Reply

Your email address will not be published.