Breaking News

Hathras Mahotsav:15 दिसंबर से हाथरस महोत्सव होगा, जिसमें झूले और 150 दुकानें होंगी।

 

हाथरस महोत्सव
– फोटो : प्रशासन

 

हाथरस में बागला कॉलेज के मैदान में 15 दिसंबर से सात दिवसीय हाथरस महोत्सव का धूमधाम से आगाज होगा। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले दिन यहां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा। 14 दिसंबर को जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया और कमियों को दूर कराया।

उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्त आवश्यक तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण किया जाए। बता दें कि उद्घाटन के बाद सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी होंगे। शाम छह बजे से जिला प्रोबेशन अधिकारी के संयोजन में कथक बैले का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में एक दर्जन के लगभग झूलों के साथ लगभग 150 दुकानें लगाई गई हैं। यहां प्रदेश के कई जिलों की प्रसिद्ध वस्तुओं के स्टॉल लगाए जाएंगे।

300 जोड़े बंधेगे परिणय सूत्र में

 

समाज कल्याण विभाग की ओर से महोत्सव परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयेाजन होगा। इस अवसर पर जिले भर से 300 जोडे़ पात्र पाए गए हैं। इन जोड़ों का रीति रिवाज के साथ विवाह कराया जाएगा। विवाह समारोह को लेकर जिलाधिकारी ने ब्लॉक वार अफसरों को नामित कर दिया है। इन जोड़ों को मौके पर ही विवाह संबंधी प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

यह हैं तिथि वार कार्यक्रम

    • 15 दिसंबर सुबह 11:30 बजे से- सामूहिक विवाह समारोह के साथ कार्यक्रम उद्घाटन। शाम 06:00 बजे से- कथक बैले का आयोजन।

 

    • 16 दिसंबर – पदमश्री काका हाथरसी को समर्पित कवि सम्मेलन-मुशायरा, मिशन जागृति, मिलेट मेला, कुकिंग शो।

 

    • 17 दिसंबर – साधो द बैड, मां-बेटी मेला, मतदाता जागरुकता कार्यक्रम।

 

    • 18 दिसंबर – ब्रज लोक संस्कृति प्रस्तुति गीतांजली शर्मा, बाल अधिकार जागरूकता , काफ्ट एवं चित्रकला प्रदर्शनी, देविका देवेंद्र मंगलामुखी कार्यक्रम व अभिषेक राजपूत के भजन।

 

    • 19 दिसंबर- रियलिटी शो स्टार नाइट-हेमंत ब्रजवासी, हेल्दी बेबी शो एवं पोषण गोष्ठी, स्काउट-गाइड शिविर।

 

    • 20 दिसंबर- बालीवुड नाइट-सलमान अली, दुर्गाशक्ति कार्यशाला एवं हक की बात जिलाधिकारी के साथ, वाइस ऑफ हाथरस एवं कल्चरल ट्रेडिशनल रैंप वाक, रोजगार मेला, परिधान शो।

 

    • 21 दिसंबर – बालीवुड मेगा नाइट अमित मिश्रा, पेट शो, वाइस ऑफ हाथरस फिनाले।

 

यह है आकर्षण के केंद्र

 

बनारसी साड़ी, असम का बंबू गिफ्ट आयटम, कश्मीर की शॉल, कश्मीर ड्राइफूट, खुर्जा की कॉकरी, बांबे ज्वेलरी, राजस्थानी बैंगल्स, फिरोजाबाद की चूडि़यां, सहारनपुर फर्नीचर, भदोई की कालीन, राजस्थानी आचार, राजस्थानी चूरन-सौंफ व सुपारी, पंजाबी जूती, कानपुर का लेदर पर्स, लुधियाना की कॉटन शर्ट आदि।

Check Also

बिजली गुल होने पर अधिकारियों को देना होगा जवाब: एक घंटे से ज्यादा कटौती पर मांगा जाएगा स्पष्टीकरण, उपभोक्ताओं को जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मिलेगी।

पॉवर कॉर्पोरेशन ने गर्मी की शुरुआत में ही बिजली कटौती को लेकर कड़े कदम उठाए …

Leave a Reply

Your email address will not be published.