सांकेतिक तस्वीर
–
झांसी शहर कोतवाली इलाके में बड़ागांव गेट बाहर स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान में चोरी की एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां से चोरों ने तकरीबन पचास हजार की कीमत के कपड़े चोरी कर लिए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दुकान के बहीखाते में जो लिखा उसे पढ़कर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। बहीखाते में लिखा है….दस हजार का हिसाब बराबर हो गया है। अब यह हिसाब कौन सा है यह न तो दुकानदार बता पा रहा है और न ही पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी अभी तक हुई है।