Breaking News

सड़क हादसा:अमेठी में हुआ दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो की मौत; एक गंभीर

 

अमेठी में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जायस थाने के मौलवी कलां गांव के पास बुधवार देर रात बाइक सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकरा गए। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दो की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक का इलाज चल रहा है।

जायस कोतवाली इलाके के मौलवी कला गांव के पास देर रात कजियाना मोहल्ले के रहने वाले बाप-बेटे धर्मेंद्र और सुंदरलाल और एक अन्य व्यक्ति सुल्तान एक बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ से आ रहे थे। तभी मौलवी कला गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत जायस पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जायस पुलिस मौके पर पहुंची और स्थनीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान सुंदरलाल और सुल्तान की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

Check Also

नगर निगम में बजट को लेकर कार्यकारिणी की बैठक: कई पार्षद रहे गैरहाजिर, पार्षद निधि न बढ़ाने पर नाराजगी, बजट को बताया ‘काला बजट’ – Lucknow News

  नगर निगम में 2025-26 के बजट को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक होनीहै। पार्षदों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.