
मृतक ताज मोहम्मद
फोटो: फाइल फोटो
विस्तार
सदर कोतवाली क्षेत्र के कोटा-कपूरा चौराहे के पास खेत में एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के कोटा कपूरा चौराहे के पास हरिवंश पुत्र सोनपाल निवासी ग्राम कपूरा के खेत में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। मौके पर भीड़ जमा हो गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान 50 वर्षीय ताज मोहम्मद उर्फ लाला पुत्र अली मोहम्मद निवासी नगला थाना सदर कोतवाली के रूप में हुई। ताज मोहम्मद किराने की दुकान चलाता था.
पड़ोसियों के मुताबिक वह किसी बात को लेकर परेशान था। रोजाना की तरह वह शुक्रवार सुबह टहलने निकले थे। इसके बाद उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक अपने पीछे चार बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गया है। इस संबंध में थाना सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम एसके सिंह का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
Aaina Express
