Breaking News

दहिसर से मुंबई हादसे का वीडियो: दहिसर में एक लापरवाह डंपर चालक ने 8 साल की बच्ची को कुचल कर मार डाला, वहीं दर्दनाक “मौत” का शिकार हुई.

 

तस्वीरः सोशल मीडिया

नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक मुंबई के दहिसर में गुरुवार दोपहर एक आठ साल की बच्ची को डंपर ने कुचल दिया. वाहन के टायर के नीचे दबने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक की पहचान मुकेश ढाले के रूप में हुई है, जो घटना के समय मौजूद था। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

Coutsey: Twitter/Siraj Noorani (@sirajnoorani)

वहीं मुंबई पुलिस ने बताया कि कल मुंबई के दहिसर इलाके में स्कूल से घर लौट रही 8 वर्षीय विद्या संतोष बंसोडे की डंपर से कुचलकर मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दहिसर पुलिस ने डंपर चालक मुकेश ढाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 304(ए) के तहत मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके साथ ही दहिसर थाने के सब-इंस्पेक्टर संदीप यासने ने बताया कि, ”घटना दोपहर 12.35 बजे रावलपाड़ा रोड, दहिसर में हुई, जब 8 वर्षीय विद्या संतोष बंसोडे अपनी मां के साथ सड़क पर जा रही थी.”

उन्होंने आगे कहा कि विद्या अपने बड़े भाई को स्कूल छोड़ने के बाद अपनी मां के साथ घर लौट रही थी जब डम्पर एमएच 47 एएस 9413 ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। दरअसल, यहां मेट्रो निर्माण कार्य के चलते रावलपाड़ा में सड़क संकरी हो गई है। गिरफ्तार डंपर चालक ढाले ने दावा किया कि उसका संतुलन बिगड़ गया था और वह अचानक दाहिनी ओर मुड़ गया और लड़की को टक्कर मार दी।

इस डंपर की चपेट में आने से 8 वर्षीय विद्या गिरकर वाहन के टायरों के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यासने ने कहा, “लड़की को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।”

भीषण दुर्घटना के बाद, दहिसर पूर्व के कोकनीपाड़ा निवासी मुकेश ढाले को लापरवाही से मौत का कारण बनने के लिए आईपीसी की धारा 304 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। अब आज यानी शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Check Also

अलीगढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: संवेदनशील इलाकों में PAC और RAF तैनात, संदिग्धों पर रहेगी कड़ी नजर, तुरंत होगी कार्रवाई।

  एडीएम सिटी और एसपी सिटी खुद पुलिस बल के साथ लगातार पैदल गश्त करके …

Leave a Reply

Your email address will not be published.