फ़ाइल चित्र
अयोध्या (यूपी)। अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर के पुराने परिक्रमा मार्ग को चार लेन की सड़क में तब्दील कर 14 कोसी परिक्रमा मार्ग से जोड़ा जाएगा. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। हर साल दिवाली के मौके पर लाखों श्रद्धालु इसी रास्ते से परिक्रमा करते हैं। चूंकि राम मंदिर का निर्माण काफी तेज गति से चल रहा है, ऐसे में भविष्य में परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करोड़ों में पहुंच सकती है.
अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘राज्य सरकार ने परिक्रमा मार्ग को चार लेन का बनाने के लिए 1164 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। हमने 25 किलोमीटर लंबे 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को चौड़ा करने के लिए इसके दायरे में आने वाले मकानों और दुकानों के अधिग्रहण की मुआवजा राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि 14 कोसी मार्ग पर एक भी मस्जिद नहीं बन रही है. हालांकि इसके दायरे में छोटे-बड़े 23 मंदिर जरूर आ रहे हैं। इसके अलावा इस परियोजना से एक हजार से अधिक घर और दुकानें भी प्रभावित होंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी का निबंधन किया जाएगा और इन्हें पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण के दौरान अंडरग्राउंड बिजली के तार बिछाए जाएंगे और सीवर लाइन भी बिछाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि साथ ही पौधरोपण कर सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। (एजेंसी)