Breaking News

आज से चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें, डिब्रूगढ़ से दिल्ली रूट के यात्रियों को वैकल्पिक सुविधा

लखनऊ में इंडिगो की लगातार रद्द हो रही उड़ानों की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे ने बड़ी राहत देते हुए डिब्रूगढ़–आनंदविहार के बीच स्पेशल ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया है। यह विशेष ट्रेन मंगलवार दोपहर 2 बजे डिब्रूगढ़ से रवाना होगी और कई बड़े स्टेशनों से होते हुए बुधवार सुबह 7:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन दिल्ली की ओर प्रस्थान करेगी।

फ्लाइट बाधित होने की स्थिति में दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह रेल सेवा एक सुविधाजनक विकल्प साबित हो सकती है।

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05904 आनंदविहार–डिब्रूगढ़ स्पेशल 12 दिसंबर की रात 12:40 बजे आनंदविहार से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी और यहां निर्धारित ठहराव के बाद आगे बढ़ते हुए शाम 5:20 बजे डिब्रूगढ़ को पहुंचेगी।

अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा फिलहाल सीमित समय के लिए शुरू की गई है, हालांकि यात्रियों की जरूरत और मांग के आधार पर भविष्य में इसे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।

Check Also

BHU संघ भवन प्रकरण: कुलपति के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई, अगली सुनवाई 14 दिसंबर को

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्थित पूर्व आरएसएस संघ भवन से जुड़े वाद में सिविल जज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *