श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लॉक के हरदत्त नगर गिरंट स्थित रामदीनपुरवा गांव के लोग लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में रह रहे हैं। यहां पहुंचने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह कच्ची और टूटी हुई है, जबकि जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने से बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं। विकास कार्यों की उम्मीद लगाए ग्रामीण अभी भी सुधार का इंतजार कर रहे हैं।
गांव की सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है और बारिश होने पर कीचड़ भर जाने से लोगों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को खास तौर पर परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार फिसलन के कारण ग्रामीण गिरकर घायल भी हो जाते हैं। शादी-विवाह जैसे आयोजनों में भी असुविधा बढ़ जाती है, क्योंकि गांव तक पक्की सड़क न होने के कारण बारात और वाहन लगभग 500 मीटर पहले ही रोकने पड़ते हैं।
ग्रामीण अंबर लाल सोनकर का कहना है कि टूटी सड़क की वजह से चारपहिया वाहन गांव तक पहुंच ही नहीं पाते। वहीं सुनीता ने बताया कि बेटी की शादी के दौरान भी बारात को घर तक लाने में काफी दिक्कत हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, पर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
गांव में ड्रेनेज सिस्टम न होने के कारण हल्की बारिश में भी पानी घरों तक घुस आता है। मालती देवी ने बताया कि बरसात के दिनों में छोटे बच्चों और महिलाओं का बाहर निकलना बेहद कठिन हो जाता है। गंदा पानी घरों में भरने से राशन, भूसा और जरूरत का सामान भी खराब हो जाता है। वहीं किसान खेतों से अनाज लाने तक में दिक्कत महसूस करते हैं।
स्थानीय लोग जल्द सड़क निर्माण और जल निकासी व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं, ताकि वर्षों से जारी इस परेशानी का समाधान हो सके।
Aaina Express
