Breaking News

वाराणसी में मंत्री सुरेश खन्ना बोले – बिहार की रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग SIR की सफलता का नतीजा, अब यूपी में भी बढ़ेगा फायदा

वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बिहार में हुए रिकॉर्ड मतदान का श्रेय चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई SIR (Systematic Information Revision) प्रक्रिया को जाता है। उन्होंने कहा कि सटीक वोटर लिस्ट तैयार होने से ही वहां मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

विपक्ष के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष SIR का विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि वह “घुसपैठियों” को अपना पारंपरिक वोट बैंक मानता है। उन्होंने कहा कि जब मतदाता सूची सही होगी तो फर्जी वोटिंग पर रोक लगेगी और लोकतंत्र और मजबूत होगा।

सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी SIR लागू होने से लाभ मिलेगा। इससे वोटर लिस्ट की गलतियां सुधरेंगी और मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही, वे बनारस रेलवे स्टेशन से बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनें भी देश को समर्पित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Check Also

संभल में बच्चों ने ली सुरक्षित सड़क की शपथ, स्कूल में आयोजित हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम

संभल — नवंबर 2025 को मनाए जा रहे यातायात माह के तहत गुरुवार को जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *