Breaking News

उन्नाव में निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई: तीन शिक्षक निलंबित, दो शिक्षामित्रों का मानदेय रोका

उन्नाव जिले में निर्वाचन संबंधी कार्य में उदासीनता बरतने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अमिता सिंह ने सख्त कदम उठाते हुए तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही दो शिक्षामित्रों का मानदेय भी आगामी आदेश तक रोक दिया गया है। यह कार्रवाई सफीपुर और मियागंज क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्य में रुचि न लेने के चलते की गई।

निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्य के तहत शिक्षकों और कर्मचारियों को बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी। निलंबित शिक्षकों में सफीपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक चंद्रभूषण, प्राथमिक विद्यालय अतहा की सहायक अध्यापक नेहा गुप्ता और प्राथमिक विद्यालय केशवपुर मियागंज के सहायक अध्यापक गोविंद गोपाल शामिल हैं। वहीं, प्राथमिक विद्यालय नौबतपुर की शिक्षामित्र शिवकांति और कंपोजिट विद्यालय बड़कादेव की शिक्षामित्र सुमन देवी का मानदेय रोका गया है।

एसडीएम सफीपुर की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीएसए ने यह कार्रवाई की। बताया गया कि संबंधित शिक्षकों ने निर्वाचन कार्य में रुचि नहीं दिखाई और ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। निलंबन अवधि में चंद्रभूषण और नेहा गुप्ता को सफीपुर बीआरसी, जबकि गोविंद गोपाल को मियागंज बीआरसी से संबद्ध किया गया है।

आरोपों की जांच के लिए मामलों को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों (BEOs) को सौंपा गया है। बीएसए अमिता सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्य शासन की प्राथमिकता में है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की गलती दोहराने पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

संभल में बच्चों ने ली सुरक्षित सड़क की शपथ, स्कूल में आयोजित हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम

संभल — नवंबर 2025 को मनाए जा रहे यातायात माह के तहत गुरुवार को जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *