Breaking News

संभल में बच्चों ने ली सुरक्षित सड़क की शपथ, स्कूल में आयोजित हुआ यातायात जागरूकता कार्यक्रम

संभल — नवंबर 2025 को मनाए जा रहे यातायात माह के तहत गुरुवार को जिले के एक निजी विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने यातायात नियमों की जानकारी ली और सुरक्षित जीवन के लिए शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन यातायात पुलिस विभाग के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में यातायात अधिकारियों ने छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। बच्चों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, ट्रैफिक सिग्नल की पहचान, सड़क पार करने के नियम और वाहन चलाते समय मोबाइल से दूरी बनाए रखने जैसे जरूरी बिंदुओं की जानकारी दी गई।

छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और अधिकारियों ने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि छोटी-छोटी सावधानियां दुर्घटनाओं से बचा सकती हैं। अधिकारियों ने कहा, “आज के बच्चे अगर नियमों का पालन करना सीख जाएं, तो आने वाला ट्रैफिक अधिक सुरक्षित और अनुशासित होगा।”

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यातायात जागरूकता के तहत पेंटिंग, क्विज और निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

प्रधानाचार्य ने यातायात पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों में अनुशासन की भावना जगाते हैं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं और अपने परिवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाएंगे। विद्यालय परिसर में “सुरक्षित सड़क – सुरक्षित जीवन” के नारे गूंज उठे।

Check Also

बलरामपुर में डीएम ने फसल नुकसान रिपोर्ट पर जताई नाराज़गी, बोले — “हर खेत में जाकर देखें असली हाल”, किसानों ने जताई खरीदी न मिलने की चिंता

बलरामपुर में बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *