Breaking News

गोंडा में केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह का विपक्ष पर वार: बोले—‘SIR’ के विरोध का बहाना बनाकर मुद्दों की कमी छिपा रहा विपक्ष

गोंडा लोकसभा से सांसद और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से गोंडा के पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ‘SIR’ को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों और बिहार चुनाव पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह सरकार की हर नीति में खामियां ढूंढने में लगा है।

कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार देशहित में जो भी निर्णय लेती है, विपक्ष उसका विरोध करने का बहाना ढूंढता है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष को पहले से अंदेशा है कि वह बिहार चुनाव में हारने जा रहा है, इसलिए अभी से ‘SIR’ को लेकर झूठा प्रचार कर अपनी जमीन तैयार करने में जुटा है।

उन्होंने कहा कि पहले आधार कार्ड न होने के कारण राशन वितरण और सरकारी योजनाओं में भारी गड़बड़ियां होती थीं, लेकिन अब पारदर्शिता आई है। बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बिहार चुनाव में नेताओं द्वारा इस्तेमाल की जा रही अभद्र भाषा पर चिंता व्यक्त करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें शालीनता और मर्यादा बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता समझदार है और सोच-समझकर मतदान करेगी।

कीर्तिवर्धन सिंह ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता अपने मताधिकार के माध्यम से ऐसा संदेश देगी जो देश को एक नई दिशा देगा—भ्रष्टाचार समाप्त करने, विकास को आगे बढ़ाने और नौजवानों के सपनों को साकार करने की दिशा में।

Check Also

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कॉलेजों की लापरवाही उजागर — ‘समर्थ’ पोर्टल पर सिर्फ आधे छात्रों का डेटा अपलोड, DDU ने दी अंतिम चेतावनी

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU) से संबद्ध कॉलेजों की सुस्ती एक बार फिर सामने आई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *