मुरादाबाद में 5 ब्यूटी पार्लरों द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ कि इन पार्लरों ने पिछले 6 महीनों में करीब 5 करोड़ रुपए का कारोबार किया, लेकिन विभाग को कमाई सिर्फ लाखों में दिखाई। इस गड़बड़ी के चलते अब इनसे जुर्माना वसूला जाएगा।
राज्य कर विभाग की टीमों ने बुधवार को शहर के रामगंगा विहार, दिल्ली रोड और बुद्धि विहार स्थित 5 प्रमुख ब्यूटी पार्लरों पर छापेमारी की। साथ ही जीएसटी की टीमों ने रामपुर के सिविल लाइंस, बरेली के रामपुर गार्डन और बिजनौर में भी इनकी यूनिट्स पर कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान डायरियों और अन्य अहम दस्तावेजों से कई साक्ष्य मिले हैं। जांच में सामने आया कि इन ब्यूटी पार्लरों ने करोड़ों का टर्नओवर छुपाकर टैक्स चोरी की है। अब तक 72 लाख रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी जा चुकी है।