ललितपुर के मड़ावरा में गौवंश संरक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों पर घूम रहे सैकड़ों आवारा गौवंशों को ग्राम पंचायत गिरार स्थित आश्रय स्थल डगडगी भेजा गया। ये पशु लंबे समय से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे और सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे थे।
यह अभियान खंड विकास अधिकारी (BDO) रमेश कुमार यादव के निर्देशन में संचालित हुआ। इसके लिए न्याय पंचायत मड़ावरा, सौंरई और गिदवाहा में पंचायती राज विभाग की टीमें गठित की गईं। सफाई कर्मियों की मदद से तीनों पंचायतों में बड़े पैमाने पर गौवंशों को पकड़ा गया।
स्थानीय निवासियों और किसानों को इन आवारा पशुओं से भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही थी। ये गौवंश खेतों की खरीफ फसलें बर्बाद कर रहे थे और सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रहे थे। अभियान से लोगों को काफी राहत मिली है।
खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव ने लोगों से अपील की कि वे अपने गौवंशों को सड़कों पर खुला न छोड़ें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई आवारा गौवंश सड़क पर पाया गया, तो उसे गौशाला भेज दिया जाएगा और वापस नहीं छोड़ा जाएगा।