चंदौली के सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने अमड़ा में 220 एमवीए का नया बिजली उपकेंद्र बनाने की मांग रखी और क्षेत्र के जर्जर तारों की मरम्मत का मुद्दा उठाया।
साथ ही उन्होंने गंगा और कर्मनाशा नदी से प्रभावित बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा देने का प्रस्ताव रखा। सुशील सिंह ने कहा कि अति पिछड़े जनपद में विकास की अपार संभावनाएं हैं और सरकारी योजनाओं को पूरी तरह लागू कर जनता को लाभ पहुंचाना उनका उद्देश्य है।
नरवन परगना में बिजली की समस्या को लेकर विधायक लगातार प्रयासरत हैं। मुलाकात के दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अवधेश सिंह भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके आश्वासन के बाद सैयदराजा में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।