Breaking News

अयोध्या के कई गांवों के आसमान में रात को दिखे ड्रोन, सतर्क ग्रामीण लाठी-डंडों संग कर रहे पहरेदारी, पुलिस कर रही जांच

अयोध्या जिले के कुमारगंज क्षेत्र में रात के समय उड़ते संदिग्ध ड्रोन ने ग्रामीणों में डर और दहशत फैला दी। पारा धमथुआ, सिधौना, कुमारगंज और जगन्नाथपुर समेत कई गांवों में बुधवार रात को 2-3 ड्रोन मंडराते देखे गए।

झाऊ का पुरवा गांव में रात करीब 8 बजे पहली बार ड्रोन दिखाई दिए। इसके बाद ये आसपास के गांवों में भी नज़र आने लगे। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए और रातभर टोली बनाकर पहरा देते रहे, ताकि हर ड्रोन की गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर यह किसी सर्वे का हिस्सा है, तो इसे दिन में या पूर्व सूचना देकर किया जाना चाहिए। कई लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलने पर पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन ड्रोन के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। प्रशासन और खुफिया तंत्र भी यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि यह किस प्रकार का ड्रोन है।

ग्रामीणों ने ड्रोन के वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए। कुछ का मानना है कि चोर इलाके की रेकी कर रहे हैं। तरह-तरह की चर्चाओं ने लोगों के भय को और बढ़ा दिया है।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि शिकायतों की जांच जारी है और जैसे ही कोई स्पष्ट जानकारी मिलेगी, जनता को अवगत कराया जाएगा।

Check Also

“लखनऊ में सुबह का कोहरा और प्रदूषण ने लोगों की ठंड और सांस लेने की परेशानियाँ बढ़ा दीं”

  राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *