मुरादाबाद में द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी चुनाव के तहत 21 पदों पर खड़े 76 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज शाम तक सामने आ सकता है। मतदान के अगले दिन आज सुबह 9 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल मतपत्रों की छंटाई का कार्य जारी है।
मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मत डाले गए थे। हालांकि, इस दौरान दोपहर तक मतदान प्रतिशत काफी धीमा रहा। लेकिन, दोपहर बाद इसमें तेजी आई। कुल 2221 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि, कुल मतों की संख्या 2423 थी। मतदान प्रतिशत की बात करें तो कुल 91.66 प्रतिशत मतदान हुआ। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद में मतदान पूरे तरीके से शांति के साथ हुआ। एल्डर्स कमेटी एवं चुनाव समिति के सदस्यों ने पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न कराया। मतदान स्थल पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ सुबह से ही इकट्ठा रही रही। तमाम समर्थक और वोटर अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारे भी लगाते रहे।