Breaking News

सरकारी स्कूल की 28 छात्राएं बीमार, छोले-भटूरे खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

मैनपुरी के किशनपुर गढ़िया स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में जब छोले-भटूरे खाने के कुछ घंटों बाद छात्राएं एक-एक कर बीमार पड़ने लगीं। पहले दो, फिर देखते ही देखते 28 छात्राओं को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। रात में ही सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम अंजनी कुमार सिंह रात में ही सीएचसी बेवर पहुंचे और छात्राओं का हालचाल जाना। गंभीर रूप से बीमार 6 छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बृहस्पतिवार सुबह तक सभी छात्राओं की तबीयत में सुधार होने पर उन्हें वापस विद्यालय भेज दिया गया।

खाने की सप्लाई करने वाली दुकान सील, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए सैंपल

फूड पॉइजनिंग की आशंका के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने स्कूल मेस के भोजन का सैंपल लिया और जांच के लिए लैब भेज दिया है। स्कूल प्रशासन ने जानकारी दी कि छोले-भटूरे बनाने के लिए मैदा और अन्य सामग्री बेवर की मेसर्स शिव ट्रेडर्स से खरीदी गई थी। जांच के बाद दुकान से 16 किलो मैदा सीज कर उसे अग्रिम आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।

साल की शुरुआत में शुरू हुआ था विद्यालय, प्रति छात्र ₹114 रोजाना खर्च

जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय इसी वर्ष शुरू हुआ है और समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित होता है। फिलहाल यहां 164 छात्राएं पंजीकृत हैं। भोजन और नाश्ते की ज़िम्मेदारी डॉक्टर भीमराव आंबेडकर स्वयं सहायता समूह के पास है, जिसे प्रति छात्र प्रतिदिन ₹114 का भुगतान किया जाता है।

DM ने दो अधिकारियों को सौंपी जांच, रिपोर्ट के बाद होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी ने मामले की जांच समाज कल्याण अधिकारी अशोक मिश्रा और जिला अभिहित अधिकारी श्वेता सैनी को सौंपी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि लैब रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

इन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी

राखी, काजल, अंशिका, सौम्या, मुस्कान, लकी, प्रांशी, अनामिका, मधु, कनक, शोभा, पूनम, तारा, पलक, अमृता, याशिका, अनुष्का, माही, किंजल, सेजल, तान्या, आरती, आकांक्षा, रिया, आराध्या, साक्षी समेत कुल 28 छात्राएं फूड पॉइजनिंग की चपेट में आई थीं।

 

Check Also

मिर्जापुर में त्योहारों के दौरान सुरक्षा कड़ी, पुलिस को गश्त बढ़ाने और सोशल मीडिया पर अफवाहें रोकने के निर्देश

मिर्जापुर में विंध्याचल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह ने सोमवार को समीक्षा बैठक की, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *