गाजीपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर उर्वरकों की उपलब्धता की जांच के लिए सघन निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी ने नंदगंज, सिरगिथा, सैदपुर और औड़िहार क्षेत्र का निरीक्षण किया।
दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि उर्वरक का वितरण केवल पॉस मशीन से करें। किसानों को उनकी जोत के अनुसार ही उर्वरक दिया जाए। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध उर्वरक मिलने पर दो दुकानों से नमूने लिए गए।
विकास खंड सादात और कासिमाबाद में अपर जिला कृषि अधिकारी ने निरीक्षण किया। नीतिश एग्री जंक्शन, मकदूमपुर और बबलू खाद बीज भंडार, कासिमाबाद बंद मिले। इन दुकानों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दुकानों से संदिग्ध उर्वरक के नमूने लिए गए।
जिले की 120 साधन सहकारी समितियों पर 1,364 मीट्रिक टन यूरिया और 52 समितियों पर 624 मीट्रिक टन डीएपी भेजा गया है। जिले में 8 जुलाई 2025 तक यूरिया 27,932 मीट्रिक टन, डीएपी 7,680 मीट्रिक टन, एमओपी 1,065 मीट्रिक टन, एनपीके 5,617 मीट्रिक टन और एसएसपी 4,180 मीट्रिक टन उपलब्ध है।