ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया।
फतेहपुर जिले के असोथर विकास खंड के बगेरन डेरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम किशोर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखी।
तीन महीने पहले बगेरन डेरा की सरकारी राशन की दुकान को 4 किलोमीटर दूर कोर्राकनक गांव में स्थानांतरित कर दिया गया। इससे बगेरन डेरा के 700 राशन कार्डधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोटे के चयन के लिए दुबारा बैठक हुई है। कोर्राकनक गांव के कुछ लोग अपने गांव में ही राशन की दुकान रखवाना चाहते हैं।
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया।
धरना-प्रदर्शन की चेतावनी आरोप है कि वे सचिव और विकास अधिकारी अनूप से मिलकर इसका प्रयास कर रहे हैं। बारिश के मौसम में रास्ता खराब होने से ग्रामीणों को राशन लाने में और भी दिक्कत होगी। ग्रामीणों ने आबादी के अनुसार बगेरन डेरा में ही राशन की दुकान खोलने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
Aaina Express
