Breaking News

3 महीने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय हुआ स्थानांतरित: कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसीएम बिल्डिंग में होगी रजिस्ट्रियां; निर्माण कार्य के कारण शिफ्ट किया गया — कानपुर न्यूज़।

 

रजिस्ट्री कराने के लिए आने वाले लोगों को कड़ी धूप में करना पड़ता है इंतजार।

कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय का अब नया पता होगा। 8 मई से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसीएम बिल्डिंग में रजिस्ट्री कार्यालय होगा। जमीन, दुकान, मकान, फ्लैट की रजिस्ट्रियां होंगी।

निर्माण कार्य के कारण निबंधन कार्यालय को वैकल्पिक भवन आवंटित कर दिए गए हैं। अधिवक्ताओं के विरोध के कारण फूलबाग में निबंधन कार्यालय अस्थायी रूप से संचालित करने का फैसला स्थगित कर दिया गया है।

रजिस्ट्री कार्यालय का होगा रेनोवेशन एडीएम सिटी डा. राजेश कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न स्थानों पर खाली भवन निबंधन कार्यालय के लिए निर्माण कार्य होने तक वैकल्पिक रूप से आवंटित कर दिए हैं। माना जा रहा है कि निर्माण कार्य पूरा होने में तीन माह लग सकते हैं। इसलिए अस्थायी रूप से ये व्यवस्था की गई है।

43 लाख रुपए से होंगे निर्माण कार्य अभी रजिस्ट्री कराने के लिए आने वाले लोगों को अपना नंबर आने की प्रतीक्षा में टिन शेड के नीचे खड़ा रहना होता है। इस पर टिनशेड के स्थान पर दो मंजिला हाल में प्रतीक्षालय बनवाने को 43.06 लाख रुपए मंजूर किए गए थे। अब दो मंजिला हाल, उसके ऊपर टिन शेड डलवाकर रिकार्ड रखा जाएगा।

एआईजी स्टांप श्याम सिंह बिसेन ने बताया कि आठ मई से वैकल्पिक रूप से आवंटित भवनों में निबंधन का कार्य होगा। यह काम निर्माण कार्य पूरा होने तक आवंटित भवनों में होगा।

यहां होंगे ये कार्यालय -उप निबंधक फर्स्ट-पुराना मीटिंग हाल उप संचालक चकबंदी कार्यालय के निकट -उप निबंधक सेकेंड-पुराना मीटिंग हाल उप संचालक चकबंदी कार्यालय के निकट -उप निबंधक थर्ड-नवीन भवन एसीएम बिल्डिंग भूतल पर स्थित एसडीएमए कार्यालय -उप निबंधक फोर्थ-नवीन भवन एसीएम बिल्डिंग द्वितीय तल पर स्थित अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट 6 कार्यालय में -एआइजी और डीआइजी निबंधन कार्यालय-पुराने निर्वाचन कार्यालय में जिला प्रोबेशन अधिकारी हॉल में

Check Also

निजीकरण के विरोध में आज बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, देशभर से 27 लाख कर्मचारी करेंगे समर्थन – Lucknow News.

लखनऊ समेत प्रदेश में बिजली निजीकरण के खिलाफ आज बिजली कर्मी विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published.