वाराणसी में चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान; आजमगढ़ से आ रही थी अनुबंधित बस
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहाव ओवरब्रिज पर मंगलवार को एक चलती बस में अचानक आग लग गई। यह अनुबंधित बस आजमगढ़ से यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रही थी। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। इंजन के अधिक गर्म होने पर चालक ने परिचालक को सूचना दी, जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा गया। इसी दौरान अचानक बस में आग लग गई।
यात्रियों ने बिना देरी किए बस से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में किसी यात्री को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, हालांकि एक यात्री का बैग बस में छूट जाने के कारण जल गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस धू-धू कर जलकर राख हो गई।
सूचना मिलने पर चोलापुर थाने की फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। थाना प्रभारी चंदन चौरसिया ने पुष्टि की कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग लगने की वजह इंजन का गर्म होना और वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो सकती है। ड्राइवर और कंडक्टर ने पूरी घटना की जानकारी परिवहन विभाग को दे दी है।