आजमगढ़ में स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा।
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर में भाजपा की स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा सहभागिता करने आजमगढ़ जिले के दौरे पर आ रहे हैं। मुबारकपुर विधानसभा में एमपी पीजी कॉलेज में आयोजित इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाजपा के बड़ी संख्
.
एक दिन पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने जिला कार्यालय पर भाजपा का स्थापना दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को बनाया गया। इसके साथ ही इस बात को भी बताया गया कि किस तरह से लगातार डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश की जनता के विकास को लेकर काम कर रही है।
पंचायती मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी करेंगे चौपाल
उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी जिले के दौरे पर आ रहे हैं। पंचायती मंत्री ओमप्रकाश राजभर आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विधानसभा में आयोजित तीन जन चौपाल कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर लगातार अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता बनाए हुए हैं।
एक सप्ताह पूर्व भी मंत्री ओमप्रकाश राजभर अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में आए थे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किए थे। जिले के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार संगठन को मजबूती दी जा रही है। वहीं भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं।