Breaking News

लखनऊ में राइफल से हादसा, होटल कारोबारी की मौत: कार में बैठते ही चली गोली, जबड़ा उड़ा; ड्राइवर हिरासत में – लखनऊ समाचार

 

लखनऊ के बिजनौर-गौरी रोड पर सोमवार शाम एक होटल व्यवसायी की गोली लगने से मौत हो गई। वह शादी समारोह में जाने के लिए कार में बैठे। उसी समय उनकी लाइसेंसी राइफल का ट्रिगर दब गया। मृतक की पहचान आशियाना निवासी 55 वर्षीय जितेंद्र सिंह भदौरिया के रूप में हुई।

.

जितेंद्र मूलरूप से कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अटवा के निवासी थे। घटना के समय वे अपनी आई-20 कार की अगली सीट पर बैठे थे। बगल वाली सीट पर बैठकर शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में बिजनौर में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के गेट नंबर-1 के पास उनकी राइफल से अचानक गोली चल गई। मृतक का आशियाना में मोती महल डीलक्स होटल है। पुलिस ने कार ड्राइवर सुरेश प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया है।

ड्राइवर बोला- गाड़ी चली तो फायरिंग की आवाज आई

कार ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र के पास 315 बोर की लाइसेंसी राइफल थी। गाड़ी चलते समय अचानक फायरिंग की आवाज आई। गोली जितेंद्र के सिर में लगी। ड्राइवर सुरेश हमन खेड़ा लक्ष्मण खेड़ा, थाना हैदरगढ़, बाराबंकी का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला दुर्घटना का लग रहा है। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। पुलिस नियमानुसार जांच कर रही है। चालक सुरेश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

दाढ़ी से जबड़ा चीरते हुए सिर के पार हुई गोली

पुलिस का कहना है कि जितेन सिंह भदौरिया चलती आई-20 कार में अगली सीट पर बैठे अपनी राइफल की नाल साफ कर रहे थे। तभी अचानक गोली चल गई। गोली जितेंद्र के दाढ़ी के नीचे लगी और जबड़े को चीरते हुए सिर के ऊपरी हिस्से से निकल गई। आधा सिर पूरी तरह से फट गया है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी अर्चना सिंह के अलावा दो बेटे आदित्य और उपकार हैं। जो होटल कारोबार में अपने पिता का हाथ बंटाते हैं।

Check Also

जहां रंग खेला जा रहा हो, वहां जाने से बचें, नमाज में करें विलंब: अलीगढ़ में शहर मुफ्ती की अपील, मस्जिदों में नमाज का समय एक घंटे बढ़ाने का सुझाव – अलीगढ़ समाचार

  शहर मुफ्ती ने आमजनों से अपील की है कि हिंदू और मुस्लिम आपसी भाईचारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published.