लखनऊ में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। इस दौरान दुबग्गा चौराहा के 100 मीटर के चारों तरफ और बुद्धेश्वर चौराहे के 200 मीटर के चारों तरफ अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
.
55 अस्थाई दुकान हटाई गई
दुबग्गा चौराहे पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने 6 गुमटियों को जब्त किया। इसी तरह दुबग्गा चौराहे से बुद्धेश्वर तक और बुद्धेश्वर से दुबग्गा तक कुल नौ झुग्गी बस्ती, 23 ठेले, 40 काउंटर, दो भूसे की दुकान, एक लकड़ी की दुकान, अस्थाई रूप से लगाए हुए 20 मूंगफली की दुकान और 55 अस्थाई दुकानदारों को हटाया गया।
पुलिस को सौंपी गई अतिक्रमण करने वालों की सूची
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों ने अवैध तरीके से दुकान लगाई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। इस दौरान थाना प्रभारी को अवैध रूप से दुकान लगाने वाले लोगों की सूची सौंप दी गई है। ताकि ये लोग दोबारा अतिक्रमण न कर सकें।