वाराणसी की मंडलीय महिला सीनियर कबड्डी टीम वाराणसी से मथुरा के लिए रवाना हो गई। इस टीम की 12 खिलाड़ियों में 9 खिलाड़ी वाराणसी की हैं। वहीं दो एक्स्ट्रा खिलाड़ी भी वाराणसी की ही हैं। कुल 11 खिलाड़ी वाराणसी की मंडल स्तरीय टीम में चयनित हुई हैं। टीम शाम में
.
मथुरा के मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा में 18 जनवरी से 20 जनवरी तक स्टेट लेवल महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसे वाराणसी की टीम हिस्सा ले रही है।
वाराणसी की 9 खिलाड़ी हुईं चयनित हेड चयनकर्ता और NIS कबड्डी कोच शिखा सिंह ने बताया- वाराणसी मंडल की टीम का चयन 16 जनवरी को सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम किया गया था। इसमें वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली की जनपद स्तरीय महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। उसमें से मंडल के लिए बेस्ट 12 और दो रिजर्व खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। इनमे 9 खिलाड़ी वाराणसी, एक-एक खिलाड़ी गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर की हैं। वहीं दो रिजर्व खिलाड़ी भी वाराणसी मंडल की हैं।
फाइनल जीतने की पूरी उम्मीद शिखा सिंह ने कहा- हमारी लड़कियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि हम इस बार चैम्पियन बनकर ही मथुरा से लौटेंगे। सभी का चयन इंटरनेशनल मानकपर किया गया है।
इनका हुआ है वाराणसी मंडल की सीनियर कबड्डी टीम में चयन- 1 – नेहा भारद्वाज, वाराणसी 2 – मोनी पाल, वाराणसी 3 – वर्षा भरद्वाज, वाराणसी 4 – सोनाली पटेल, वाराणसी 5 – आंचल यादव, वाराणसी 6 – सोनाली कन्नोजिया, वाराणसी 7 – रंजना मिश्रा, वाराणसी 8 – वंदना पाल, वाराणसी 9 – उजाला पटेल, वाराणसी 10 – सुमन बिंद, गाजीपुर 11 – स्मिता गुप्ता, जौनपुर 12 – प्रतिज्ञा प्रजापति, चंदौली
रिजर्व खिलाड़ी-
1 – आरती पाल, वाराणसी 2 – अमृता यादव, वाराणसी