वाराणसी जिले में मिर्जामुराद में सोमवार की रात को भेड़ियों का आतंक देखने को मिला। हमले से एक युवक घायल हुआ। वहीं छह से अधिक मवेशी घायल हुए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस फोर्स ने मौके पर छानबीन की। भेड़ियों के आतंक की जानकारी होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया। रातभर लोग जागते रहे।