फोटो- इंस्टाग्राम
मुंबई : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने हाल ही में अवैतनिक सत्यापित उपयोगकर्ताओं के ब्लू टिक हटा दिए हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल थे. जिनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया। अभिनेता ने एक पेड ट्विटर सब्सक्रिप्शन खरीदा और अपने ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक वापस पा लिया।
हालांकि इसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एलोन मस्क को टैग करते हुए ट्वीट भी किया और ब्लू टिक वापस मिलने के बाद उन्होंने एलोन मस्क का शुक्रिया भी अदा किया और एलोन मस्क के लिए गाना गाया, लेकिन अब एक बार फिर अमिताभ बच्चन एलोन मस्क पर बरसे हैं.
इसे भी पढ़ें
दरअसल, खबर है कि जिन ट्विटर यूजर्स के हैंडल पर 10 लाख यानी 10 लाख फॉलोअर्स हैं उनके लिए फ्री ब्लू टिक है। जिस पर अब अमिताभ बच्चन भड़क गए हैं क्योंकि उनके ट्विटर हैंडल पर 48.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, फिर भी उन्होंने पैसे देकर ट्विटर का सब्सक्रिप्शन खरीद लिया है. इस मामले को लेकर अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में एलन मस्क पर निशाना साधा है.
T 4627 – अरे गुलफाम मारा गया गुलफाम बिरज🎶 में मारा गया
ए ! Twitter आंटी, आंटी, दीदी, ताई, बुआ.. नाम तो आपके ढेर सारे हैं! हमारे लिए पैसे दिए, नील कमल की खातिर
हमारे पास 48.4 मीटर है, अब ??
खेल खत्म, पैसा डाइजेस्ट?!😳– अमिताभ बच्चन (@SrBachchan) अप्रैल 23, 2023
अमिताभ बच्चन ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा, “अरे मारे गए गुलफाम, बिरज में मारे गए गुलफाम! Twitter आंटी, आंटी, दीदी, ताई, बुआ.. तेरे नाम तो ढेर सारे हैं! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल खातिर अब कहत हो जकार 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं उनका नील कमल फ्री मा हमार तोह 48.4 मिलियन फॉलोअर्स, अब ?? खेल खतम, पैसा हाजम?! बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जहां वह अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं।