Breaking News

सिद्धार्थनगर: स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों को मिला मुफ्त इलाज, तीन पीएचसी पर 81 लोगों ने उठाया लाभ

 

स्वास्थ्य मेले में तीन पीएचसी में मिला मुफ्त इलाज।

भनवापुर ब्लॉक में जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में पीएचसी तरहर, बिजौरा और सोहना में कुल 81 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। पीएचसी तरहर में डॉ. हनुमंत लाल मिश्रा ने 25 मरीजों की जांच की। पीएचसी बिजौरा में डॉ. इर्शदेव आर्य ने 21 मरीजों को देखा। पीएचसी सोहना में डॉ. सबीहा मलिक ने 35 मरीजों का इलाज किया। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गईं।

 

मरीजों में मुख्य रूप से खराश, खांसी, गैस्ट्राइटिस, एसिडिटी, पेट दर्द, फंगल संक्रमण और जोड़ों के दर्द की शिकायतें थीं। अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने खांसी को गंभीरता से लेने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि खांसी टीबी, अस्थमा, फ्लू, निमोनिया और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों का शुरुआती लक्षण हो सकती है।

जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन।

डॉ. ओझा ने गर्मी के मौसम में सावधानियां बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दोपहर में बाहर निकलने से बचें। लू से बचाव के लिए संतरा, तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी और नींबू का सेवन करें। साथ ही शुद्ध पेयजल और संतुलित भोजन का सेवन करें। कार्यक्रम में मनोज मिश्र, अंबुज श्रीवास्तव, पीएन त्रिपाठी, कौस्तुभ त्रिपाठी, अश्वनी अग्रहरी, प्रिंस पांडेय, अमित तिवारी और रवींद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Check Also

विदेश भेजने का झांसा देकर 7 लाख की धोखाधड़ी: पीलीभीत में दो युवकों से मलेशिया भेजने का वादा करके ठगी, मामला दर्ज।

  विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों के ऐंठे 7 लाख रुपए। पीलीभीत में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.