Breaking News

यूपी: प्रेमी जोड़े ने किराए पर लिया होटल का कमरा, फिर आने लगी चीखने-चिल्लाने की आवाजें; स्टाफ ने हस्तक्षेप किया और उन दोनों को खून से लथपथ पाया।

 

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया


विस्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार की दोपहर प्रेमी युगल ने एक होटल में कमरा लिया। दोनों एक ही कमरे में रुके थे। कुछ ही देर बाद कमरे से चीखने की आवाजें आने लगीं। चीख सुनकर होटल का स्टाफ भागकर कमरे की तरफ पहुंचा। उसने हिम्मत करके दरवाजे से झांककर अंदर देखा। वहां का दृश्य देखकर स्टाफ के होश उड़ गए।

दरअसल प्रेमी-प्रेमिका के बीच विवाद हुआ था। युवक के हाथ में चाकू था। उसने पहले युवती को चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके बाद खुद पर भी ताबड़तोड़ वार किए थे। इससे दोनों लहूलुहान हालत में वहीं पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों अस्पताल में भर्ती कराया। विवाद का मूल कारण जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

घटना शहर कोतवाली इलाके के जन्मभूमि लिंक रोड स्थित होटल नंद पैलेस की है। यहां दोपहर को मांट थाना इलाके का निवासी 25 वर्षीय युवक एवं बलदेव थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती आकर रुके। दोनों ने एक कमरा बुक किया। होटल स्टाफ ने कमरा उपलब्ध करा दिया।

 

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.