Breaking News

यूपी: सपा विधायक इरफान सोलंकी द्वारा उन्नाव में कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की जमीन हड़पने के मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं, शिकायत दर्ज की गई है.

 

Problems increased for SP MLA Irfan Solanki, accused of grabbing land worth 100 crores in Unnao, report filed

इरफान सोलंकी

विस्तार

कानपुर में आजगनी समेत अन्य मामलों में जेल भेजे गए इरफान सोलंकी और उनके गुर्गों पर एक और रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप है कि सपा विधायक के इशारे पर उनके गुर्गों ने फर्जी दस्तावेज के सहारे 100 रुपये के स्टांप पेपर पर एपिफिनी स्कूल की 100 करोड़ की संपत्ति दूसरे के नाम कर दी।

 

अब उस जमीन को बेच रहे हैं। मामले में डायोसिसन ट्रस्ट एसोसिएशन के डायरेक्टर रेवंड जॉनसन टीजन ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रेवंड जॉनसन टीजन ने बताया कि 2003 से कंपनी के डॉयरेक्टर हैं।

 

आरोप है कि विधायक इरफान सोलंकी के संरक्षण में मोहम्मद सलीम उर्फ बिरयानी ने दो साथियों व मोहित कुमार के नाम द चर्च ऑफ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन नाम से एक ट्रस्ट उन्नाव में रजिस्टर्ड कराया।  दुर्योधन और दीपक कुमार को फर्जी डॉयरेक्टर बताते हुए 100 रुपये के स्टांप पर ट्रांसफर डीड बनवा ली।

Check Also

अमरोहा में सहायक प्रोफेसर के गायब होने का मामला, ब्रजघाट से संदिग्ध हालत में बाइक मिली; पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।

  अमरोहा के गजरौला इलाके से श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर आकाश भारद्वाज शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *