
अतुल कुलश्रेष्ठ उर्फ बच्चा और मकान के बाहर पसरा सन्नाटा
संसद में हमले को एक सप्ताह बीत चुका है। पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस हमलावरों के सहयोगियों व उनसे जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है। मंगलवार की देर शाम उरई आई दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस एक युवक को अपने साथ ले गई है।
जानकारी पर पता चला है कि युवक की आरोपियों से चैट हो रही थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर में रहने वाले अतुल कुलश्रेष्ठ उर्फ बच्चा को मंगलवार की देर शाम दिल्ली से आई स्पेशल सेट टीम अपने साथ ले गई। परिजनों ने जानकारी करनी चाही, तो उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है।
Aaina Express
