मथुरा में सोमवार दोपहर को बारिश हुई। दिन भर बादल छाए रहे। कभी हल्की तो कभी तेज बूंदाबांदी हुई। इंद्रदेव की मेहरबानी से मौसम सुहाना होने पर देशभर से मथुरा में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने आए भक्तजन आनंदित हो गए और नाचने लगे। हालांकि खुले में भंडारा कराने और शिविर लगाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर शहरवासियों ने उमस और गर्मी से राहत की सांस ली। जगह-जगह जलभराव हो गया।