Breaking News

यूपी नगरपालिका इलेक्शन 2023 | बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड की जीवनदायिनी बन गया है: सीएम योगी

 

झांसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झांसी के शिल्प मेला मैदान में यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) को लेकर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक तरफ बुंदेलखंड की योजनाओं की जानकारी दी तो दूसरी तरफ बुंदेलखंड के माफिया पर करारा प्रहार किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड वीरों और वीरांगनाओं की भूमि है। बुंदेलखंड की आजादी के बाद जिन लोगों के साथ वे विकास की प्रक्रिया में शामिल होने की उम्मीद कर रहे थे, उन्होंने कभी यहां विकास की ओर नहीं देखा। इस क्षेत्र में उसके गुर्गे बुंदेलखंड के संसाधनों को लूटने से नहीं हिचकिचाते थे। यहां के युवा बेरोजगार हो गए थे। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि ये लोग बुंदेलखंड के प्राकृतिक संसाधनों के साथ-साथ उसके सम्मान को भी लूट रहे हैं।

सीएम ने कहा कि हम सभी पीएम मोदी के आभारी हैं जिन्होंने हमें विकास का विजन दिया. हमारे बुंदेलखंड में आज क्या नहीं है। इसी झांसी में प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड के लिए डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास किया है और भारत डायनेमिक्स का एक बेहतरीन प्लांट यहां बन रहा है। हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। बुंदेलखंड की लाइफ लाइन बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का पीएम ने उद्घाटन किया है. हम इसके झांसी लिंक का काम शुरू करने वाले हैं।

बुंदेलखंड में जबरदस्त विकास होगा

सीएम ने आगे कहा कि इस बजट में हमने झांसी-बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण के निर्माण के लिए 6 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की है. यहां हर तरह के उद्योग लगेंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए राशि आवंटित कर दी है। बुंदेलखंड का कोई भी युवा अब दुनिया या देश के अन्य क्षेत्रों में पलायन नहीं करेगा, बल्कि इस युवा को रोजगार मिलेगा। बाहर से लोग यहां काम करने आएंगे।

बुंदेलखंड में अब पानी का संकट नहीं रहेगा

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड जल संकट से जूझता था। हर घर नल योजना अगले तीन-चार महीनों में बुंदेलखंड के सभी सात जिलों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी। अब माताओं-बहनों को गगरी सिर पर ढोने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। यहां का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और सतही जल का उपयोग करके बुंदेलखंड को फिर से हरा-भरा बनाने और इसे स्वर्ग के रूप में स्थापित करने का काम करेंगे।

हमने वही किया जो हमने कहा था

सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड में किसी नेता का गुर्गा यहां के संसाधनों पर डाका नहीं डाल सकता. हम यहां के संसाधनों को किसी को लूटने नहीं देंगे। सरकार पहले ही कह चुकी है। किसी गरीब या रईस को मत छेड़ो, लेकिन किसी गुंडे या अपराधी को सीना तानकर मत चलने दो। सीएम ने कहा कि आज सरकार की नीति स्पष्ट है. डबल इंजन की सरकार जिस मुस्तैदी से काम कर रही है, वह किसी से छिपी नहीं है। हमने वही किया जो हमने कहा और किया। उन्होंने हर गरीब को घर दिलाने का काम किया है। पिछले छह वर्षों में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में 54 लाख गरीबों को एक लाख घर उपलब्ध कराए गए हैं। 2 करोड़ 61 लाख गरीबों को शौचालय उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। एक करोड़ पचहत्तर लाख गरीबों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। अब तय हुआ है कि होली और दिवाली पर एक-एक सिलेंडर फ्री में भरकर उन्हें उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

तकनीक से लैस युवा प्रदेश के विकास में योगदान देंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लाख इक्कीस हजार गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया गया, जो भाइयों-बहनों और बुआ-चाचाओं की पार्टी नहीं कर पाई. सिर्फ पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाई और एक करोड़ पचपन लाख गरीब लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया। आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दस करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाया गया। सीएम ने कहा कि कोरोना काल से लेकर आज तक 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम किया जा रहा है. सपा, बसपा के लोगों ने क्या किया? युवकों के हाथ में तमंचा मंगवाता था, उनसे लूट करवाता था। हमने अपने युवक के हाथ में टेबलेट दे दी है। हम दो करोड़ युवाओं को टैबलेट दे रहे हैं। यह टैबलेट युवाओं को तकनीक से जोड़ेगा। उनकी प्रतिभा को ट्रेनिंग से जोड़ेंगे। वही युवा देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे।

झांसी शहर स्मार्ट सिटी के रूप में काम करने लगा है

सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों में गुंडे शहरों में प्रदर्शन के नाम पर जगह-जगह लोगों से छेड़छाड़ करते थे. व्यापारी से रंगदारी वसूलता था। आज उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर में शहीदों का आतंक नहीं है, बल्कि यह एक सुरक्षित शहर बन गया है। झांसी शहर स्मार्ट सिटी के रूप में काम करने लगा है। अब हमारे शहर गंदगी और कचरे के ढेर नहीं हैं। झाँसी के किले में रौशनी और आवाज़ देखने को मिले तो एक बार फिर 1857 के आज़ादी समर के बारे में जानने का मौका मिलता है। पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाओ। 4 मई को चुनाव है. झांसी के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव आएंगे, कभी पैसे की कमी नहीं होगी.

 

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.