Breaking News

यूपी क्राइम न्यूज़: साइबर सेल ने आंध्र प्रदेश के तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, नेटवर्क में घुसकर की करोड़ों की ठगी

 

UP Crime News: साइबर सेल ने पकड़े आंध्र प्रदेश के तीन शातिर ठग

विस्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में साइबर सेल ने स्टार इंडिया के नेटवर्क में सेंध लगाकर अवैध रूप से अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म चलाने और लाइव कटेंट, लाइव गेम्स से करोड़ों रुपये कमाने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मास्टर माइंड सहित तीनों आरोपी आंध्र प्रदेश के हैं। उनके बैंक खातों में 194 करोड़ रुपये के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के विभिन्न बैंकों में 50 खातों को फ्रीज कराया है। इन खातों में जमा 24 लाख रुपये को फ्रीज कर दिया गया है। इन्होंने ओटीटी प्लेटफाॅर्म चलाने के लिए चीन में एक थर्ड पार्टी एप एकबैट, वेब पोर्टल तैयार कराया था। सोशल मीडिया पर उसका प्रचार-प्रसार करते थे।

 

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि स्टार इंडिया कंपनी की तरफ से ब्लू आईकॉन इन्वेस्टीगेशन सर्विसेज के हेमंत टंडन ने शाहगंज थाने में केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि स्टार इंडिया कंपनी के अधिकृत लाइव कंटेंट, लाइव गेम आदि थर्ड पार्टी एप के माध्यम से डाउनलोड करके विदेशी सर्वर की मदद से ग्राहकों को दिखाए जाते हैं। ग्राहकों से सब्सक्रिप्शन राशि ऑनलाइन ली जा रही है। जांच साइबर सेल को दी गई।

 

 

साइबर सेल ने पहले पायरेटिंग वेबसाइट कंपनी के बारे में पता लगाया। जांच में पाया कि नेटवर्क में सेंध लगाकर आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर मैच 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग सबसक्रिप्शन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। इस खेल के तार विजयवाड़ा, हैदराबाद सहित देश के विभिन्न शहरों से जुड़े हैं। साक्ष्य संकलन के बाद तीनों को पकड़ा गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

शेख करीमुल्ला, शेख मोलाली व टी सूर्या श्रीनिवासा मनीकांटा को पकड़ा गया है। तीनों आंध्र प्रदेश के निवासी हैं। जांच में वी महेश, कृष्णा रेड्डी और शेख अब्दुल्ला भी आरोपी हैं। उनकी तलाश हो रही है।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.