Breaking News

UP: कांग्रेसी ने राहुल गांधी का संदेश लेकर मंगेश यादव के घर जाकर उनके परिवार से तथ्यात्मक जानकारी जुटाई।

 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का संदेश लेकर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रविवार दोपहर जौनपुर स्थित मंगेश यादव के घर पहुंचे। मंगेश की बहन और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। मनोज यादव ने बताया कि मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी।

दरअसल, राहुल गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर सुल्तानपुर में सराफा लूटकांड के बाद मामले में आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे। उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि अब कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस।

शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार दोपहर बाद जौनपुर के अगरौरा गांव पहुंचा। यहां परिजनों से मुलाकात कर राहुल गांधी का संदेश सुनाया। कहा, पार्टी इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएगी। प्रतिनिधिमंडल में राम गनेश प्रजापति, डॉ. राजकुमार मौर्या, राम कुमार यादव, मोहसिन सलीम, विनोद यादव, सूर्यकेश विश्वकर्मा, जितेंद्र पटेल, राम लवट यादव, जय मंगल यादव, चंद्रकेश प्रजापति, मोनू राजभर, राघवेंद्र पाल, अरुण मौर्या, अखिलेश मौर्या आदि शामिल थे।

 

 

एसटीएफ मुखिया को मिला एनकाउंटर का इनाम

 

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि मंगेश के पिता राकेश यादव और बहन प्रिंसी के बयान से साफ है कि पुलिस ने गरीब परिवार के 19 साल के युवक को घर से उठाकर ले गई थी। इस परिवार के पास रहने के लिए छप्पर मात्र है।

 

 

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एसटीएफ टीम के मुखिया डीके शाही की पत्नी ऋतु शाही को महिला आयोग में सदस्य पद का इनाम मंगेश के एनकाउंटर के एवज में दिया गया है? उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि जिस आरोप में मंगेश का एनकाउंटर किया गया, उसी मामले में अन्य आरोपियों को क्यों छोड़ दिया गया?

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *