Breaking News

UP: कांग्रेस नेता ने कहा कि ईवीएम पर्ची मामले में नोटिस लोकतंत्र में एक अच्छा संदेश है, वीवीपैट पर्चियों का 100 प्रतिशत मिलान होना चाहिए।

 

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ईवीएम की पर्चियों की गिनती कराने के संबंध में नोटिस जारी करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र में शुभ संदेश है। सर्वोच्च न्यायालय ने वोटों की गिनती के दौरान ईवीएम के साथ वीवीपैट पर्चियों की भी गिनती के लिए दायर याचिका को गंभीरता से लिया है। निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

उन्होंने कहा कि इससे ईवीएम के मुद्दे पर विपक्ष की ओर से उठाए गए सवाल को बल मिलता है। वीवीपैट पर्चियों का शत प्रतिशत मिलान कराया जाना चाहिए। राज्यसभा सदस्य तिवारी ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी द्वारा किए गए इस खुलासे को भी गंभीर बताया है, जिसमें उन्होंने भाजपा पर स्वयं तथा आम आदमी पार्टी के चार नेताओं को भाजपा में शामिल होने का अनुचित दबाव बनाए जाने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर एक नहीं दो-दो मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी का अलोकतांत्रिक हथकंडा अपनाया गया है। ऐसे में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन तैयार है।

Check Also

पंजाब के किसान आंदोलन के कारण 21 ट्रेनें प्रभावित: आठ ट्रेनें, जिसमें जनशताब्दी, सुपर और इंटरसिटी शामिल हैं, रद्द रहीं; 5 ट्रेनें देरी से आईं – सहारनपुर न्यूज़।

  ट्रेनें रद होने से सहारनपुर स्टेशन पर पड़ा सन्नाटा का फोटो। पंजाब में जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.