बलरामपुर में परिवहन विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। शहर में लगभग 4500 ई-रिक्शा मालिकों पर 90 लाख रुपये का टैक्स बकाया है। इन ई-रिक्शा का संचालन बिना टैक्स जमा किए मनमाने तरीके से किया जा रहा है।
.
सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय बलरामपुर के आंकड़ों के अनुसार, कुल नौ हजार से अधिक पंजीकृत ई-रिक्शा में से लगभग आधे वाहनों के मालिकों ने कई वर्षों से टैक्स जमा नहीं किया है। विभाग ने बकायेदारों को फोन कर सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन कई मालिकों के मोबाइल नंबर उपलब्ध न होने से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
एआरटीओ बलरामपुर बृजेश यादव ने बताया कि विभाग ने बकाया वसूली के लिए एक विशेष योजना शुरू की है। इस एकमुश्त समाधान योजना के तहत सभी वाणिज्यिक वाहनों, जिनमें बस, जीप, ट्रैक्टर-ट्राली, टेंपो और ई-रिक्शा शामिल हैं, के बकाया टैक्स पर लगे ब्याज को माफ किया जाएगा।
विभाग ने चेतावनी दी है कि जो मालिक इस योजना का लाभ नहीं उठाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान के दौरान टैक्स बकाया पाए जाने पर वाहन को तत्काल जब्त कर लिया जाएगा। विभाग जल्द ही एक विशेष वसूली अभियान भी शुरू करने जा रहा है।
लगातार वाहनों पर हो रही कार्रवाई
बलरामपुर जनपद में परिवहन विभाग द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को 41 वाहनों पर 140000 का जुर्माना लगा है इसके साथ ही पांच वाहन चीज किए गए हैं। सोमवार को 55 वाहनों पर110000 का जुर्माना लगा है। इसके साथ ही सोमवार को भी दो वाहनों को सूचित किया गया है।