झांसी में बुधवार सुबह एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया। इस दौरान 6 इंस्पेक्टर और 11 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया। सात थानों के प्रभारियों को बदला गया है। वहीं, 22 दिन पहले लापरवाही के आरोप में निलंबित किए गए इंस्पेक्टर बलिराज शाही को अब आईजीआरएस (IGRS) प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सोलंकी को मऊरानीपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि मऊरानीपुर के मौजूदा प्रभारी विद्यासागर सिंह को चिरगांव थाना सौंपा गया है। इसके अलावा अतुल कुमार को समथर, संजीव कुमार कटियार को टोड़ी फतेहपुर, राहुल राठौर को बरुआसागर, योगेंद्र सिंह को सदर बाजार और रूपेश कुमार को रक्सा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि इंस्पेक्टर बलिराज शाही को 6 अक्टूबर को निलंबित किया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने एक हमले के मामले में गंभीर धाराएं न जोड़कर केवल मामूली मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। दरअसल, गरौठा क्षेत्र के ढिपकई गांव में 1 अक्टूबर को धनसिंह नामक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ था, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। लेकिन जांच में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर बलिराज शाही और संबंधित दरोगा को निलंबित कर दिया था। अब शाही को नई तैनाती मिल गई है।
Aaina Express
